Modi Cabinet Decision : किसानों को तोहफा, Coconut की खेती की MSP में किया इजाफा | वनइंडिया हिंदी

2021-01-27 332

The Union Cabinet meeting was held on Wednesday under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. A big decision has been taken for the farmers in this meeting. Kopra means farmers who have been cultivating dried coconut have been given the gift of MSP. Union Minister Prakash Javadekar has informed that the government has taken a decision for farmers producing copra. Copra's MSP has been increased. The MSP of copra has been increased by Rs 375 per quintal.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. कोपरा यानी सूखे नारियल की खेती करने वाले किसानों को एमएसपी का तोहफा दिया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी है कि सरकार ने कोपरा उत्पादक किसानों के लिए फैसला लिया गया है. कोपरा की MSP को बढ़ाया गया है. कोपरा की एमएसपी में 375 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.

#ModiCabinetDecision #CoconutFarming #oneindiahindi

Videos similaires